November 16, 2025

Jaunpur news 151 धान क्रय केंद्र संचालित, एमएसपी पर पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करने को नोडल अधिकारी तैनात

Share


जौनपुर में 151 धान क्रय केंद्र संचालित, एमएसपी पर पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करने को नोडल अधिकारी तैनात


जौनपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समय पर मिले, इसके लिए जिले में कुल 151 धान क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा नामित पांच प्रमुख एजेंसियों के माध्यम से चल रहे इन केंद्रों पर शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसानों को बिना किसी परेशानी के अपनी उपज बेचने की सुविधा मिले और एमएसपी योजना का अधिकतम लाभ उन तक पहुंचे।

जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी क्रय केंद्रों के सुचारू संचालन, निरीक्षण और पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक नोडल अधिकारी को अपने केंद्र पर अनियमितता रोकने, किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नोडल अधिकारी अपने-अपने क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण करेंगे और किसी भी समस्या की सूचना तत्काल जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं जिला खाद्य एवं रसद विभाग को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही किसी शिकायत या प्रतिकूल परिस्थिति में उप जिलाधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।

धान खरीद, परिवहन, भंडारण और मिलों को समयबद्ध ढंग से धान भेजने से संबंधित सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप किए जाएंगे, ताकि खरीद प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी क्रय नीति का कड़ाई से पालन करें तथा किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए धान क्रय कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ संपादित कराएं।

About Author