November 13, 2025

Jaunpur news के युवक की आजमगढ़ में हत्या से हड़कंप

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

जौनपुर के युवक की आजमगढ़ में हत्या से हड़कंप

आशनाई के चक्कर में युवक की चली गई जान

मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी नामजद तहरीर

शाहगंज, जौनपुर।
जिले के थाना सरपतहा अंतर्गत सुइथाकला गमहा विन्द बस्ती निवासी 21 वर्षीय एक युवक की आजमगढ़ जनपद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । घटना के पीछे आशनाई का चक्कर बताया जा रहा है।
मृतक युवक कोयंबटूर शहर में रहकर नौकरी करता था। पिछले एक पखवाड़े से वह यहां गांव आया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है । मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों के यहां दौड़ भाग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक राम किशुन विन्द पुत्र 21 वर्षीय नरेंद्र विन्द ऊर्फ राका बुधवार को दिन मे दो बजे घर से जनपद आजमगढ थाना कोतवाली फूलपुर क्षेत्र के आलमपुर बनपूरा के लिए निकला था ।
लेकिन देर रात्र घर वापस नही लौटा तो परिजन घबरा गए। उन्होंने युवक के मोबाइल पर फोन लगाया तो वह स्विच ऑफ बोल रहा था। आसपास अन्य रिश्तेदारियों में फोन करके जानकारी किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। आखिरकार बाद में परिजनों को सूचना मिली कि गुरुवार की सुबह युवक का शव थोडी दूर ओरिल केवटाना गांव के बाहर तालाब के पास मिला है।
मृतक अपने मामा के लडके राम अवतार के साथ घर से निकला था । घर से कुछ दूरी पर जाकर नहर के पास उसे रूकने के लिए बोला गया, फिर वह चला गया ।आधे घंटे बाद नरेंद्र ने राम अवतार को फोन किया कि कुछ लोग मार रहे है । इसके बाद नरेंद्र की मोबाइल बंद हो गई। राम अवतार नरेंद्र को खोजते हुए केवटाना गाव के बाहर तालाब के पास गया। जहा नरेंद्र उल्टे मुंह पड़ा हुआ था।
आनन फानन में उसे लोग एक निजी अस्पताल अम्बारी ले गए । जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक रोजी रोटी के सिलसिले में कोयमबटूर महानगर में रहकर नौकरी करता था ।
दस दिन पहले घर आया था। नरेंद्र के बडे भाई की ससुराल ओरिल केवटाना गांव में है ।
बताते हैं कि नरेंद्र अपनी भाभी के गांव में किसी लडकी से प्रेम करता था। दोनों की बातचीत को लड़की के घर वालों ने कई बार पकड़ लिया था। उन्होंने लड़के को सख्त हिदायत दिया था कि न तो यहां दिखाई देना और न ही फोन करना । बावजूद इसके वह वहां चला गया।
उम्मीद जताई जा रही है की लड़की के परिवार वाले लड़के को पकड़ लिए और आक्रोश में आकर उन्होंने उसकी जोरदार पिटाई कर दी।
फिलहाल मामला जो भी हो वह तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ होगा।
मृतक के परिजनो ने थाने पर नामजद तहरीर दे दिया।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मृतक की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया।

About Author