November 12, 2025

Jaunpur news मतदाता सूची की फीडिंग कार्य का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश

Share

जौनपुर: मतदाता सूची की फीडिंग कार्य का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश

जफराबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, शिक्षक एमएलसी चुनाव और पंचायत निर्वाचक नामावली की ऑनलाइन फीडिंग प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर मतदाता सूची की ऑनलाइन फीडिंग, नामावली संशोधन, दावे-आपत्तियों के निस्तारण और अभिलेखों के रखरखाव से संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि—

“फीडिंग कार्य को निर्धारित समयसीमा में हर हाल में पूर्ण किया जाए तथा इसमें शत-प्रतिशत सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।”

उन्होंने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण के कार्य की भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि वितरण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। साथ ही, बीएलओ ऐप पर डाटा फीडिंग का कार्य भी तेजी से निपटाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने फीडिंग प्रक्रिया में लगे कार्मिकों से भी संवाद किया और उनसे कार्य में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य राष्ट्रहित से जुड़ा दायित्व है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल, एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर, सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


About Author