November 12, 2025

Jaunpur news 19 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में मातम पसरा

Share

जौनपुर: 19 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में मातम पसरा

बरसठी (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर बनपुरवा गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। गांव के 19 वर्षीय युवक विशाल पाल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक विशाल पाल (19 वर्ष) पुत्र देवराज पाल ने बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने ही घर में लोहे के एंगल के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया कि उसके पिता देवराज पाल रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रहते हैं, जबकि विशाल अपनी मां के साथ गांव में ही रहता था।

घटना के समय विशाल की मां खेत में काम करने गई थीं। जब वह दोपहर में घर लौटीं तो बेटे को फंदे से झूलता देख उनके होश उड़ गए। उनकी चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही बरसठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी विवाद या बाहरी दबाव के संकेत नहीं मिले हैं, हालांकि आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

गांव में इस घटना के बाद शोक और सन्नाटा छा गया है। परिजन और ग्रामीण युवक की असामयिक मौत से गहरे सदमे में हैं।


About Author