Jaunpur news लाखों रुपये खर्च के बाद भी सड़क बनी शोपीस — एक महीने में ही उखड़ गई मेहरावां सीएचसी मार्ग की डामर, ग्रामीणों में आक्रोश
लाखों रुपये खर्च के बाद भी सड़क बनी शोपीस — एक महीने में ही उखड़ गई मेहरावां सीएचसी मार्ग की डामर, ग्रामीणों में आक्रोश
सरायख्वाजा (जौनपुर)।
लोक निर्माण विभाग की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी का नतीजा यह है कि लाखों रुपये की लागत से बनी मेहरावां सीएचसी सड़क एक महीने भी नहीं टिक पाई। बारह सौ मीटर लंबे इस मार्ग का पुनर्निर्माण बीस लाख रुपये की लागत से कराया गया था, लेकिन सड़क अब जगह-जगह से उखड़ चुकी है और गड्ढों में तब्दील हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने सड़क निर्माण में न तो मानकों का पालन किया और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा। ठेकेदार ने सिर्फ सतही परत पर डामर डालकर खानापूर्ति कर दी। यहां तक कि करीब दो सौ मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे गांव से सीएचसी, रेलवे स्टेशन और परिषदीय स्कूलों तक पहुंचना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2012-13 में इसी मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया था। लगभग तेरह साल बाद सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ, लेकिन विभागीय निगरानी के अभाव में निर्माण की गुणवत्ता बेहद घटिया रही। ग्रामीणों ने बताया कि न तो सड़क के किनारों की पटरी बनाई गई और न ही लेवलिंग ठीक से की गई, जिसके चलते बारिश के बाद सड़क उखड़ गई।
ग्रामीणों में विभाग और ठेकेदार के खिलाफ गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बावजूद सड़क का यह हाल जनहित के साथ सीधा खिलवाड़ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
