Jaunpur news पुलिस ने 24 लोग गिरफ्तार, अदालत में किया गया चालान
जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 लोग गिरफ्तार, अदालत में किया गया चालान
जौनपुर।
जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने शनिवार को जिलेभर में अभियान चलाकर 24 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया। सभी को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य आगामी आयोजनों और त्योहारों के मद्देनज़र शांति एवं सद्भाव बनाए रखना है।
थानावार कार्रवाई इस प्रकार रही:
थाना शाहगंज:
थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शांति भंग की आशंका में 4 लोगों — ज्ञानचंद मौर्या, पूनम, निर्मला और मीरा (सभी निवासी मडवामोहिद्दीनपुर, शाहगंज) को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
थाना खेतासराय:
खेतासराय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 व्यक्तियों — रोहित, शिमला और गुड़िया (निवासी ग्राम सोंधी) को हिरासत में लेकर शांति भंग के तहत अदालत में चालान किया।
थाना मड़ियाहूं:
थाना मड़ियाहूं पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें विजय गौतम, आशीष गौतम, आशीष गौड़, चंद्रभान सिंह, संतोष कुमार सिंह, रमेशचंद्र, आलोश, राजेंद्र यादव, विवेक कुमार गौतम और पंकज कुमार गौतम शामिल हैं।
थाना नेवढ़िया:
नेवढ़िया पुलिस ने 7 व्यक्तियों — अखिलेश राजभर, अनिल राजभर, राजकुमार राजभर, विकास राजभर, शिवम राजभर, विमलेश तिवारी और राजकुमार गौड़ — को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
