January 26, 2026

Jaunpur news सड़क हादसा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Share

जौनपुर में सड़क हादसा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

खुटहन (जौनपुर)।
खुटहन ब्लॉक मुख्यालय के पास शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा लोहार की पाही के पास उस समय हुआ जब सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, खुटहन गांव निवासी शशिकेष उर्फ सत्तू बेनवंशी पुत्र रमेश अपने साथी नगहटी गांव निवासी 25 वर्षीय संजय पुत्र राम आसरे के साथ बाइक से गौसपुर बाजार से खुटहन की ओर लौट रहा था। रात करीब दस बजे लोहार की पाही के पास उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हेलमेट न पहने होने के कारण संजय के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि शशिकेष के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। राहगीरों की मदद से दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही संजय की मौत हो गई। शशिकेष का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है।

About Author