Jaunpur news प्रयागराज शैक्षिक भ्रमण पर निकले छात्र-छात्राएं — ऐतिहासिक स्थलों का किया अवलोकन, गंगा को स्वच्छ रखने की ली शपथ
प्रयागराज शैक्षिक भ्रमण पर निकले छात्र-छात्राएं — ऐतिहासिक स्थलों का किया अवलोकन, गंगा को स्वच्छ रखने की ली शपथ
मछलीशहर (जौनपुर)।
भगवान प्रसाद सिंह पब्लिक बालिका जूनियर हाईस्कूल, जमालपुर के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को ज्ञानवर्धक शैक्षिक भ्रमण के तहत प्रयागराज की ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन किया। विद्यालय प्रबंधक नामवर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को प्रयागराज के लिए रवाना किया और विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सांस्कृतिक व ऐतिहासिक ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।
प्रयागराज पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने सबसे पहले संगम तट पर गंगा स्नान किया। स्नान के बाद सभी को गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत बच्चों ने लेटे हनुमान मंदिर व वट वृक्ष के दर्शन किए।
भ्रमण दल आगे कम्पनी गार्डन पहुंचा, जहां छात्र-छात्राओं ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक गौरीशंकर यादव ने आजाद के जीवन, संघर्ष और देश के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रयागराज संग्रहालय का भ्रमण किया, जहां उन्होंने विलुप्त पक्षियों, जानवरों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी ऐतिहासिक वस्तुओं का अवलोकन किया। शिक्षकों ने बच्चों को प्रदर्शित सामग्रियों की ऐतिहासिक और शैक्षणिक जानकारी विस्तार से दी।
भ्रमण के दौरान बच्चों ने न केवल ऐतिहासिक स्थलों का ज्ञान प्राप्त किया बल्कि स्वच्छता, देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी आत्मसात किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह, शिक्षक प्रकाश चंद्र यादव, सुरेश यादव, सुनील कुमार कन्नौजिया, बीरेंद्र सिंह, अखिल तिवारी, रवि कन्नौजिया, वैभव सिंह, पुष्पा, अंकिता और राखी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं और कार्यक्रम की सफलता में सहयोग किया।
