तमंचे से आतंकित कर नगदी व सोने की चैन लूटा
जौनपुर
शाहगंज। नगर के दादर पुल के समीप शनिवार की रात बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने बाइक सवार युवक को असलहे के बल पर आतंकित करते हुए दो हजार रूपए नकदी व सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। भुक्तभोगी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
क्षेत्र के छताई कला गांव निवासी नीरज कुमार सिंह पुत्र राजेश सिंह शनिवार की रात बाइक से शाहगंज बाजार से घर वापस जा रहे थे। दादर पुल के समीप पहुंचे जहां एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाश असलहे के बल पर आतंकित कर नीरज की जेब से दो हजार रुपए नगदी व गले में पहने सोने की चैन लूट कर भाग निकले। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुटी है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। सीसी टीवी के आधार पर जांच की जा रही है।