जज सिंह अन्ना का रेल आंदोलन-जरौना रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग घर स्टेशन मास्टर आवास केबिन पास होने से जरौना रेल यात्रियों में बड़ी खुशी की लहर दौडी

जज सिंह अन्ना का रेल आंदोलन-जरौना रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग घर स्टेशन मास्टर आवास केबिन पास होने से जरौना रेल यात्रियों में बड़ी खुशी की लहर दौडी समस्त रेल यात्रियों ने समाजसेवी रेल आन्दोलनकारी जज सिंह अन्ना को बधाई दिया और अपने रेल आंदोलनकारियों का जिंदाबाद का आशीर्वाद दिया और तालियां पीट कर रेल मंत्रालय और रेल अधिकारियों का स्वागत किया । बनारस के रेल ठेकेदार ने लिया जरौना रेलवे स्टेशन का ठेका । शीघ्र ही जरौना रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य शुरू होगा आजादी से आज तक जंघई जंक्शन से जफराबाद जंक्शन के बीच में समस्त हाल्ट स्टेशन अपनी दुर्दशा के आंसू बहा रहे थेलेकिन रेल आंदोलनकारियों ने आंदोलन चलाकर के समस्त स्टेशनों को पास किया और आधुनिकीकरण करने को विवश कर दिया । अब सभी प्लेटफार्म पर टिकट बुकिंग घर आवास बिजली पानी शौचालय की सुविधा शीघ्र ही होगी और शीघ्र ही अच्छे प्लेटफार्म बनेंगे 🙏🙏🙏🙏