ट्रैक्टर ट्रॉली, छीन ली मासूम की जिंदगी
जौनपुर
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर में रविवार को दोपहर में मिट्टी लदे ट्रैक्टर के नीचे आकर 14 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जुटे गांव के लोग विरोध में सड़क पर धरने पर बैठ गईं। तभी सपा नेता अमित यादव मौके पर पहुंच कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। और जल्द से जल्द ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तारी किया जाय। पुलिस ने किसी तरह लोगो को समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और सड़क से लोगों को हटाया।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार रविवार को दोपहर करीब 1 बजे मिट्टी लादकर एक ट्रैक्टर गुजर रहा था। मंगदपुर गांव के पास जब ट्रैक्टर पहुंचा था, तभी वहां सड़क से साइकिल चलाकर अवकेश शर्मा (14) पुत्र बबलू शर्मा पहिए के नीचे आ गया जिसे मौके पर ही उसने दम तोड दिया। बच्चे की मौत की सूचना से परिजनों व गांव के लोगों में कोहराम मच गया।
घटना से नाराज गांव वाले और परिजन फरार ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को सीज करने को लेकर पास ही सड़क पर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे सराय ख्वाजा प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया और सड़क पर बैठे पीड़ित परिजनों को समझा कर वहां से हटाया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। वही लड़के के मामा सुजीत शर्मा का आरोप है कि पुलीस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के बजाय मामले को सुलह समझौता कराने का आरोप लगाया। एसएचओ देवानंद रजक ने बताया की आरोपी के ट्रैक्टर को सीज कर चालक की गिरफ्तारी की गई है। और लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।