Jaunpur news बाजे-गाजे और डीजे की धुन पर घाटों पर उमड़ी आस्था, व्रती महिलाओं ने दिया सूर्य को अर्घ्य
बाजे-गाजे और डीजे की धुन पर घाटों पर उमड़ी आस्था, व्रती महिलाओं ने दिया सूर्य को अर्घ्य
जफराबाद।
सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ सोमवार की शाम पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। क्षेत्र की व्रती महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजी-धजी बाजे-गाजे और डीजे की धुन पर नाचती-गाती गोमती नदी के घाटों पर पहुंचीं और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
व्रती महिलाओं ने गोमती नदी में खड़े होकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। जफराबाद के नावघाट, बीबीपुर, खरचलपुर, मोथहा सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही, वहीं धनेजा गांव में सई नदी के किनारे भी व्रतियों और भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता (ट्रेनी आईपीएस), थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल और चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र में मुस्तैद रहे।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान, पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल, संदीप सेठ, संदीप चौहान, अमलेश मौर्य, और सूरज बरनवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
