November 4, 2025

Jaunpur news दिल्ली में 25 नवम्बर को होगा बड़ा जमावड़ा : रमेश यादव

Share

दिल्ली में 25 नवम्बर को होगा बड़ा जमावड़ा : रमेश यादव
RTE act के पहले TET की अनिवार्यता के विरोध में और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 25 नवम्बर 2025 को दिल्ली में कर्मचारियों व शिक्षकों की होने वाली पेंशन महारैली की तैयारी को लेकर,आज अटेवा जौनपुर के तत्वावधान में होटल रीवर व्यू में अटेवा पदाधिकारियों की एक अति आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता मण्डल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव जी द्वारा की गई और साथ ही बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह व जिलाकोषाध्य नन्दलाल पुष्पक’ द्वारा किया गया।बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया-
1-दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करने की रणनीति पर विचार विमर्श।
2-अभी तक टिकट न बुक करनेवालो कि स्थिति।
3-ब्लॉक वॉर सदस्यता अभियान की स्थिति।
4-जिला व ब्लॉक इकाइयों द्वारा संगठन की सक्रियता की स्थिति।
5-अन्य ।
जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह ने कहा की” पुरानी पेंशन बहाली हमारा अंतिम लक्ष्य है”।उर्जावान महामंत्री इंदु प्रकाश यादव जी ने कहा कि”टेट की अनिवार्यता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे”।कोषाध्यक्ष पुष्पक जी ने नारा दिया कि”पेंशन के सम्मान में शिक्षक-कर्मचारी मैदान में”। जिला संगठन मंत्री सुबास सरोज जी ने कहा कि “शिक्षक के सम्मान में TET अनिवार्यता को खत्म किया जाय”। जिलाध्यक्ष महिला विंग आराधना चौहान ने “25 नवम्बर के धरने में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ चढ़ कर सुनिश्चित करने की बात की”।अन्य सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा भी अपने अमूल्य विचारों को साझा किया गया।
बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव,मांडलिक महामंत्री सन्दीप चौधरी, जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह, जिलाकोषाध्य नन्दलाल ‘पुष्पक’,जिलामहामंत्री इंदु प्रकाश यादव,जिला संगठन मंत्री त्रय सुबास सरोज, अरविंद यादव, सन्दीप यादव, प्रमोद प्रजापति, विनोद यादव , SRG डॉ कमलेश यादव,महिला विंग जिलाध्यक्ष आराधना चौहान, सह कैडर प्रभारी जगदीश यादव व प्रदीप चौहान, ब्रह्मशील यादव, आशीष लोहिया, विवेक सिंह, जय शंकर मिश्र , शेर बहादुर,रोहित सिंह, राहुल शर्मा, अशोक यादव, प्रमोद सिंह व जिले के अन्य सम्मानित पदाधिकारी, ब्लॉक के सम्मानित ब्लॉक अध्यक्ष व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
अंत मे मण्डल उपाध्यक्ष श्री रमेश चंद्र यादव जी,द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और अपने सम्बोधन द्वारा बैठक को समाप्त करने की घोषणा की गई।साथ ही यादव जी द्वारा आह्वान किया गया कि”सबको दिल्ली चलना होगा,
अपने हक के लिए लड़ना होगा।”

About Author