Jaunpur news भारत विकास परिषद ‘शौर्य’ द्वारा ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बच्चों में जागी राष्ट्रभक्ति
भारत विकास परिषद ‘शौर्य’ द्वारा ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बच्चों में जागी राष्ट्रभक्ति
जौनपुर।
भारत विकास परिषद ‘शौर्य’ शाखा द्वारा ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय होली चाइल्ड एकेडमी में बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल और विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अशोक सिंह ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम में पूर्व महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में तथा प्रकल्प प्रमुख नित्यानंद पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 28 विद्यालयों के लगभग 5800 छात्रों में से चयनित 237 विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इनमें से वरिष्ठ वर्ग के 20 और कनिष्ठ वर्ग के 18 विद्यार्थियों का चयन मंचीय क्विज राउंड के लिए किया गया।
क्विज प्रतियोगिता के संचालन में अवधेश गिरी, सुनील सिंह, जनार्दन पाण्डेय और जयशंकर सिंह ने सहयोग किया। रैपिड राउंड और बजर राउंड के बाद परिणाम घोषित किए गए।
- वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान होली चाइल्ड एकेडमी के यश श्रीवास्तव एवं गुंजा कलमाली ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज के आनंद यादव एवं सर्वेश यादव को मिला।
- कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्दीकपुर के जीत यादव एवं शिवम यादव ने हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान सन जॉन्स पब्लिक स्कूल की प्राची यादव एवं श्रुति पाल को मिला।
मुख्य अतिथि एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिता में या तो व्यक्ति जीतता है या सीखता है, इसलिए असफलता को निराशा नहीं बल्कि सीखने का अवसर समझना चाहिए। उन्होंने ‘शौर्य’ परिवार को इतने बड़े स्तर पर परीक्षा आयोजित करने और बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने के लिए बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि ‘भारत को जानो’ नामक पुस्तक भारतीय संस्कृति, इतिहास, भूगोल और दर्शन का अद्भुत संकलन है, जो भारत की आत्मा को समझने का माध्यम बनती है।
प्रो. डॉ. मनोज मिश्र और डॉ. मनोज वत्स ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ बच्चों में अध्ययन की प्रेरणा और राष्ट्र के प्रति गौरव की भावना जगाती हैं।
अंत में नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया।
- वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹11,000 तथा द्वितीय पुरस्कार ₹5,100,
- कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹2,500 और द्वितीय पुरस्कार ₹2,100
रखे गए। साथ ही विजयी टीमों को शील्ड एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. विकास यादव, प्रमोद मौर्या, अनुभव मिश्रा, रंजीत सिंह सोनू सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन को सफल बनाया। संचालन अतुल मिश्र ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
उपस्थित प्रमुखों में डॉ. शैलेश सिंह, अतुल जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, डॉ. गिरीश सिंह, पंकज सिंह, संदीप चौधरी, डॉ. राजेश, अरविंद गिरी, रायसाहब शर्मा, राहुल पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, प्रमोद सैनी, कंचन पाण्डेय, प्रियंका पाण्डेय, साधना जायसवाल, सुधा पाण्डेय, ज्योति श्रीवास्तव, पिंकी पाण्डेय आदि शामिल रहे।
