January 26, 2026

Jaunpur news सुल्तानपुर गांव में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया छठ महापर्व, घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़

Share


सुल्तानपुर गांव में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया छठ महापर्व, घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़

जौनपुर (जफराबाद)।
थाना जफराबाद के समीप स्थित सुल्तानपुर गांव में सोमवार को छठ महापर्व बड़ी श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। व्रती महिलाओं ने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार तथा समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।

शाम होते ही घाटों पर छठी मइया के गीतों और ढोल-मंजीरे की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर पूजा में शामिल हुए। घाटों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और तोरण द्वारों से सजाया गया था, जिससे पूरा क्षेत्र आलोकित और भक्ति से सराबोर दिखाई दे रहा था।

ग्रामवासियों ने स्वयं सफाई और प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

छठ पूजा के अवसर पर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने पर्व को और भी जीवंत बना दिया। छठी मइया के जयकारों से पूरा सुल्तानपुर गांव गूंज उठा। यह पर्व न केवल सूर्य उपासना और लोक आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्वच्छता, प्रकृति प्रेम और सामाजिक एकता का संदेश भी देता है।

इस अवसर पर आलोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनीष सिंह, सुनील सिंह, सुनील विश्वकर्मा, महेश मौर्य, सूरज बैनबंशी, अजय मौर्य, कौशल सिंह (BDC) सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About Author