Jaunpur news निकली भगवान चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा, कलम के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

जौनपुर में निकली भगवान चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा, कलम के प्रति जागरूकता का दिया संदेश
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले सोमवार को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस आयोजन में कायस्थ समाज की विभिन्न संस्थाओं — कायस्थ कल्याण समिति, कायस्थ समन्वय समिति सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी, युवा, महिलाएं और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री चित्रगुप्त जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन-अर्चन से किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी श्री दिनेश चंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय कुमार अंबष्ट को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
शोभायात्रा में ढोल-ताशे, बैंड-बाजा, घोड़े, हाथी और सुसज्जित रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों — कोतवाली चौराहा, ओलंदगंज होते हुए चित्रगुप्त धर्मशाला पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री संजय अस्थाना, भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य, एलआईसी वाराणसी के शाखा प्रबंधक शरद श्रीवास्तव, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, डॉ. पूनम श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, दयाशंकर निगम, अमित निगम सहित हजारों श्रद्धालु एवं कायस्थ समाज के लोग उपस्थित रहे।
शोभायात्रा का उद्देश्य समाज में कलम की शक्ति और भगवान चित्रगुप्त जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
