October 20, 2025

Jaunpur news तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, दिव्यांग को दो घंटे में मिला आधार कार्ड और व्हीलचेयर

Share

मड़ियाहूं तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, दिव्यांग को दो घंटे में मिला आधार कार्ड और व्हीलचेयर

जौनपुर।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील मड़ियाहूं के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 142 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष रीना चौहान (केड़वारी), मुन्ना (बारीगांव), धनिया देवी (गोपालापुर) और संतोष कुमार (धनुहा रामपुर) सहित कई फरियादियों ने भूमि विवाद एवं अन्य समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संवेदनशील प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए तथा निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से बात अवश्य की जाए ताकि समाधान की पुष्टि हो सके।

कार्यक्रम के दौरान एक विशेष पहल में दिव्यांग नवीन कुमार द्वारा आधार कार्ड न बनने की समस्या रखी गई। जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि उनके लिए आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाए। निर्देश के बाद मात्र दो घंटे में ही उनका आधार कार्ड बनवाया गया, व्हीलचेयर प्रदान की गई, पेंशन स्वीकृत की गई, साथ ही अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने धनतेरस पर्व के अवसर पर मुसहर बस्ती के लोगों को जमीन पट्टा आवंटन की स्वीकृति प्रमाणपत्र भी वितरित किए। उन्होंने उपस्थित लोगों से “समर्थ पोर्टल” पर अपने सुझाव देकर देश और प्रदेश को विकसित बनाने में योगदान देने की अपील की।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में तथा अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

About Author