Jaunpur news पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानक से अधिक ऊंचाई और तेज आवाज में बज रहे डीजे सेट को किया सीज

मुंगराबादशाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — मानक से अधिक ऊंचाई और तेज आवाज में बज रहे डीजे सेट को किया सीज
जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने कानून व्यवस्था एवं ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए मानक से अधिक ऊंचाई पर लगाए गए डीजे सेट को सीज कर लिया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम गश्त के दौरान स्टेशन रोड से गुजर रही थी, तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दी, जिस पर सागर ब्रांड डीजे सेट अत्यधिक ऊंचाई तक बांधा गया था। डीजे की ऊंचाई निर्धारित मानक से काफी अधिक थी, जिससे सड़क के किनारे लगे बिजली के तारों से टकराने की आशंका थी। इसके अलावा डीजे से अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण भी उत्पन्न हो रहा था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त डीजे सेट को मौके पर ही सीज कर थाना परिसर में जमा कर दिया। पुलिस के अनुसार, यह कदम ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियमावली के तहत और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऐसे सभी डीजे संचालकों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है जो निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हैं।
अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।