Jaunpur news राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में 14 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला कई नामी कंपनियां करेंगी अभ्यर्थियों का चयन

राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में 14 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला — कई नामी कंपनियां करेंगी अभ्यर्थियों का चयन
जौनपुर।
निदेशक, सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सिद्दीकपुर कैम्पस में 14 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में जे.बी. इंडस्ट्रीज, सिस्का इलेक्ट्रॉनिक्स, एस. कंस्ट्रक्शन सहित कई निजी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी और योग्य अभ्यर्थियों का चयन कैम्पस सलेक्शन के माध्यम से करेंगी।
शैक्षिक योग्यता के रूप में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई तथा स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप साक्षात्कार में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने साथ सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, एक पहचान पत्र और बायोडाटा लेकर आएं। साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों से सेवायोजन पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।