October 14, 2025

Jaunpur news पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ — भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Share


मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ — भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को विस्फोटक सामग्री और पटाखा बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला कटरा, कस्बा मुंगराबादशाहपुर में छापेमारी की। मौके से ओमप्रकाश केशरी पुत्र स्व. जवाहरलाल केशरी, निवासी मोहल्ला कटरा, थाना मुंगराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर को अवैध पटाखा बनाने की सामग्री और उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई 13 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 3:10 बजे की गई।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मु.अ.सं. 0253/25, धारा 287/288 बीएनएस तथा धारा 5/9ख (1) A विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरामद सामग्री का विवरण:

  • बारूद का मिश्रण (गंधक, शोरा, कोयला) — 7.300 किग्रा
  • सल्फर (प्लास्टिक की पॉलिथीन में) — 5.400 किग्रा
  • सफेद बोरी में गंधक — 50.000 किग्रा
  • गंधक-शोरा-कोयला मिश्रण — 38.500 किग्रा
  • एल्युमिनियम बुरादा — 5.100 किग्रा
  • लोहे का बुरादा — 8.300 किग्रा
  • कोयले का बुरादा — 7.000 किग्रा
  • ढोका — 24.800 किग्रा
  • बरेटा — 29.300 किग्रा
  • छुरछुरिया बनाने हेतु कागज रोल — 3.600 किग्रा
  • अनार बम बनाने हेतु 75 मिट्टी की खाली घरिया

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • ओमप्रकाश केशरी, पुत्र स्व. जवाहरलाल केशरी, निवासी मोहल्ला कटरा, कस्बा मुंगराबादशाहपुर, थाना मुंगराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उ.नि. दिलीप कुमार सिंह, थाना मुंगराबादशाहपुर
  2. हे.का. रामचंद्र सिंह, थाना मुंगराबादशाहपुर
  3. का. पंकज मिश्रा, थाना मुंगराबादशाहपुर
  4. का. संदीप यादव (द्वितीय), थाना मुंगराबादशाहपुर

पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से अवैध रूप से पटाखे तैयार कर त्योहारों के दौरान बिक्री की तैयारी कर रहा था। timely सूचना पर की गई कार्रवाई से किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना टल गई।

About Author