Jaunpur news मिशन शक्ति के तहत बेटियों को किया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत बेटियों को किया जागरूक
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय श्रीनेतगंज में हुआ कार्यक्रम
मछलीशहर,जौनपुर ।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय श्रीनेतगंज में
शनिवार को छात्राओं के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसका उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनाना है । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड विकास अधिकारी अंजली भारतीय ने छात्राओं को भारतीय सिविल सेवा (आईएएस, आईपीएस), इंजीनियरिंग, पुलिस सेवा समेत विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
जिससे छात्राओं में उत्साह देखा गया। अंजली भारतीय ने “मिशन शक्ति” के उद्देश्यों को विस्तार से समझाते हुए छात्राओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा और भविष्य की संभावनाओं के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छात्राएं आत्मनिर्भर बनकर समाज में एक प्रभावशाली भूमिका निभा सकती हैं। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी राजेन्द्र चौरसिया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।