October 14, 2025

Jaunpur news पुलिस बैंक मित्र से हुए लूट का नहीं कर पाई खुलासा

Share

पुलिस बैंक मित्र से हुए लूट का नहीं कर पाई खुलासा

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर ओझैनिया अंडरपास के पास बैंक मित्र से हुए तीन लाख रुपये के लूट का पुलिस एक महीना से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं कर पायी है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी सूर्यमणि राय की मुफ्तीगंज बाजार में बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है। जहां से वह बीते तीन सितंबर की रात बाइक से घर वापस आ रहे थे। वह रसूलपुर ओझैनिया गांव के पास पहुंचे थे कि पहले से घात लगाये बदमाशों ने लाठी डंडे से मारपीट कर उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया था। इस घटना के खुलासे को लेकर एसपी के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई थी। लेकिन किसी भी टीम को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।

About Author