January 26, 2026

Jaunpur news सत्यम शर्मा का आइओसीएल के डिवीज़न पद पर चयन

Share

सत्यम शर्मा का आइओसीएल के डिवीज़न पद पर चयन

जौनपुर । करंजाकला विकासखंड के कोठवार गांव के निवासी विजय शर्मा का पुत्र सत्यम शर्मा का चयन भारत की महारत्न कंपनी आइओसीएल में मार्केटिंग डिवीजन के पद पर चयन हो गया । सत्यम शर्मा राजकीय आईटीआई सिद्धिकपुर समेत आसपास के अन्य कॉलेजों से पढ़ाई पूरी किए थे ,वह घर पर ही रखकर तैयारी कर रहे थे, परिवार बेहद गरीबी के दौर मे गुजर बसर कर रहा है। यह अपने गुरु पारसनाथ यादव की देखरेख में पठन-पाठन पूरा किया और लगातार या प्रतियोगी परीक्षाओ में परीक्षा देते रहे। इनका चयन मार्केटिंग डिवीज़न पद पर होने से लोगों में खुशी का माहौल रहा। लोगों ने घर पहुंचकर उनके परिजनों को बधाई दी।

About Author