Jaunpur news नायब तहसीलदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

नायब तहसीलदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
कोर्ट में ईयर फोन लगाकर और गुटका खाकर करते हैं सनवाई
मछलीशहर,जौनपुर ।
नायब तहसीलदार मुंगरा और सुजानगंज का भी कार्य देख रहे नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव के खिलाफ वकीलों का आंदोलन तेज होता जा रहा है।
तहसील के अधिवक्ताओं ने उनके ऊपर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया है।
प्रमाण के तौर पर अधिवक्ताओं ने उनका वीडियो वायरल करके बताया कि वह कोर्ट में गुटखा खाकर और ईयर फोन लगाकर मुकदमों की सुनवाई करते हैं।
शुक्रवार को उनकी कार्यशैली और वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के मामले में संघ ने उनके न्यायालय का स्थानांतरण होने तक बहिष्कार कर दिया है। अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया है।। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने एक तरफ अपना नाम लिखा है और दूसरी तरफ अपनी टिप्पणी दर्ज की है जिसमें सैकड़ो अधिवक्ताओं ने अपनी टिप्पणी में उन्हें पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त बताया है। हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख अधिवक्ताओं में विपिन मौर्य, हरिनायक तिवारी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता संदीप गुप्ता, पूर्व महामंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सरजू प्रसाद बिंद, आशीष चौबे, अमित सिंह सुशील तिवारी ,अजय सिंह ,विनय कुमार मौर्य ,राजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक विश्वकर्मा, सुरेश चंद मौर्य, शिवप्रसाद मौर्य महेंद्र मौर्य , बाबूराम , अशोक कुमार मिश्र हरिशंकर सिंह, राजनाथ पाल, रमेश प्रताप सिंह ,लाल साहब यादव, अरुण कुमार पांडे वेद प्रकाश श्रीवास्तव, विकास यादव, प्रमीत कुमार, शैलेश यादव, अनुराग सिन्हा कमलेश कुमार सहित सैकड़ो अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार को पूरी तरह भ्रष्ट और बेईमान बताते हुए हस्ताक्षर अभियान चला रखा है।