जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण आज से
जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण आज से
- लीलावती में अलग बूथ बनाकर लगाया जाएगा टीका
- वृहद टीकाकरण अभियान होली के बाद
जौनपुर, 15 मार्च 2022 – जनपद में बुधवार से 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण की शुरुआत होगी। इसकी शुरुआत जनपद के लीलावती महिला चिकित्सालय में होगी जिसमें 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए अलग से बूथ बनाकर उन्हें टीका लगाया जाएगा। वहीं होली के बाद जनपद के सभी केंद्रों पर वृहद कोविड टीकाकरण अभियान चलेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस समूह के बच्चों को कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी जिसकी दूसरी खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी। कोविड टीकाकरण अभियान में छोटे बच्चों का टीकाकरण सातवें चरण के रूप में शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को एहतियाती (प्रीकाशनरी) डोज लगाई जाएगी। पहले केवल कोमार्विड वाले बुजुर्गों को ही प्रीकाशनरी डोज लगाई जा रही थी। 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिक जिन्हें दूसरी डोज लगे नौ महीने से अधिक का समय बीत चुका है, वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रीकाशनरी डोज अवश्य लगवा लें।
अभी तक के टीकाकरण की स्थिति: जनपद में अभी तक 68,19,153 से अधिक कोविड टीकाकरण की डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 38,56,590 को पहली डोज, 29,12,548 को दूसरी डोज तथा 50,115 को प्रीकाशनरी डोज शामिल है। 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कुल 4,74,273 डोज से अधिक का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 2,93,544 से अधिक को पहली डोज तथा 1,80,729 को दूसरी डोज लग चुकी है। 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों में 41,27,507 डोज से अधिक का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 24,02,956 को पहली डोज तथा 17,24,551 को दूसरी डोज का टीका लग चुका है। 45 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों में 12,84,330 डोज का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 6,90,955 को पहली डोज तथा 5,93,375 को दूसरी डोज का टीका लग चुका है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में 8,46,457 डोज का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 4,40,736 को पहली डोज, 3,85,147 को दूसरी डोज तथा 20,576 को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है।