6566 हेक्टेयर जायद मे फसलोत्पादन का लक्ष्य
6566 हेक्टेयर जायद मे फसलोत्पादन का लक्ष्य जौनपुर 15 मार्च 2022 (सू0वि)- जायद अभियान फसलोत्पादन रणनीति हेतु मंगलवार को एन0आई0सी0 लखनऊ से कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में वीडियो कान्फेन्सिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय जायद गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जायद अभियान में फसलोत्पादन की रणनीति पर चर्चा की गई।
कृषि निदेशक विवेक सिंह ने जायद अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये बताया कि फसलोत्पादन रणनीति में फसल सघनता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिये प्रदेश की फसल सघनता में वृद्वि एवं विशेष रूप से दलहनी फसलो के आच्छादन खाली खेतो में कराये जाने की आवश्यकता है।
अपर मुख्य सचिव कृषि डा0 देवेश चर्तुवेदी ने पी0एम0 किसान योजनार्न्तगत ई-के0वाई0सी0 की अनिवार्यता की जानकारी देते हुये बताया कि ई-के0वाई0सी0 के लिये मोबाईल एप तैयार कराया गया है। कृषक स्वयं अपने मोबाईल फोन से 31 मार्च 2022 तक ई-के0वाई0सी0 करले। आधार से लिंक मोबाईल नम्बर न होने पर सी0एस0सी0 से कराले, अन्यथा अगली किस्त रूक जायेगी।
उन्होने समस्त जनपदीय अधिकारियो से लम्बित डाटो के संशोधन एवं कृषि यंत्रो के सत्यापन कर बिल पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये है। अध्यक्षता करते हुये कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने कहा कि एफ0पी0ओ0 (कृषि उत्पादन संगठनो) को प्रोत्साहित किया जाय। तीनो फसलो का प्लान तैयार कराकर उन्हे प्राकृतिक खेती, मूल्य संवर्धन, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग से जागरूक कर उनकी आमदनी बढाये। कृषि विश्वविद्यालयो के वैज्ञानिको द्वारा जायद, मक्का, उर्द, मूंग, सूरजमुखी, सब्जी, हरा चारा एवं हरी खाद उत्पादन की तकनीकी जानकारी दिया गया। गोष्ठी में प्रत्येक मण्डलो के कमिश्नर, जिलो के जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी, कृषि विभाग एवं सम्बन्धित विभागो के अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषको ने प्रतिभाग किया।
मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने जनपद में हरी खाद हेतु ढैचा बीज की डिमाण्ड हेतु उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये। उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने बताया कि जनपद को जायद में कुल 6566 हे0 मे आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें मक्का 1516 हे0, उर्द 1377 हे0, मूंग 1317 हे0, सूरजमुखी 06 हे0, सब्जियॉं 1930 हे0 तथा हरा चारा 420 हे0 उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके लिये बीज एवं उर्वरक की व्यवस्था की ली गई है। किसानो को जायद आच्छादन बढाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।