Jaunpur news ई ऑफिस प्रणाली में जौनपुर रहा अव्वल

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
ई ऑफिस प्रणाली में जौनपुर रहा अव्वल
ग्राम्य विकास विभाग के सभी कर्मियों की सीडीओ ने थपथपाई पीठ
जौनपुर। ईऑफिस प्रणाली में जौनपुर ने सूबे के 75 जिलों में अपना जलवा बरकरार रखा। ग्राम्य विकास विभाग की बेहद लग्नशीलता और मेहनत के चलते अगस्त महीने में प्रथम स्थान पाने का जो गौरव हासिल हुआ था। वह सितंबर के महीने में भी पूरी तरह से बरकरार रहा। विभाग के इस शानदार सफलता पर डीएम डॉ दिनेश चंद्र के साथ सीडीओ ने भी सभी कर्मियों की पीठ थपथपाई।
सनद रहे की सूबे के सभी सरकारी दफ्तरों में फाइलों के भारी भरकम रखरखाव और आलमारी में लगने वाले रिकार्डो के ढेर को कम करने के लिए शासन स्तर से ई ऑफिस प्रणाली को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी किए गए इस निर्देश को प्रदेश के सभी 75 जिलों के साथ अपने जिले में भो बेहद ही गंभीरता से लिया गया।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया
ने जिला ग्राम्य विकास विभाग के सभी अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक करके इस निर्देश को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए नियमित तौर पर बेहद ही पारदर्शिता के साथ उन्हें संकल्प दिलाया। जिसका परिणाम बेहद ही सार्थक रहा।
इस संबंध में जिले के मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि पत्रावलियों के सभी निरंतर व्यवहरण और समीक्षा के बाद अगस्त महीने के साथ सितंबर महीने में भी ई ऑफिस प्रणाली ने पहला स्थान बरकरार रखा है।
उन्होंने जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में ई ऑफिस प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए सभी से कुछ नया करने का आह्वान किया।