Jaunpur news पीएम के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति की शुरू हुई तैयारी

पीएम के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति की शुरू हुई तैयारी
भाजपा मछलीशहर जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम की प्रस्तुत की रूपरेखा
जलालपुर, जौनपुर।
भारतीय जनता पार्टी के मछलीशहर जिलाध्यक्ष
डॉ अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि इसका फोकस सामाजिक आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ाना मुख्य है।
वह बुधवार को बयालसी इंटर कॉलेज सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने 25 सितंबर से शुरू अभियान जो 25 दिसंबर तक चलने वाले आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की आधिकारिक जानकारी दी।
जिसका उद्देश्य हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी के संकल्प को जन आंदोलन बनाकर वोकल फॉर लोकल को नई गति देना है।
जिलाध्यक्ष डॉ. सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को आत्मनिर्भरता के संकल्प से जोड़ना और हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी की भावना को जन-जन तक पहुँचाना। वोकल फॉर लोकल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों, कारीगरों, स्ट्रीट वेंडर्स, लघु उद्योगों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना।
आगामी कार्यक्रमों में वक्ता कार्यशाला का आयोजन, जिससे अभियान संदेश की अधिकतम प्रभावशीलता हेतु प्रशिक्षण देना । तीन से 15 अक्टूबर तक जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस—मीडिया के माध्यम से अभियान लॉन्च। 9–18 अक्टूबर सभी प्रशासनिक जिलों में स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ, पदयात्रा और घर घर स्टिकर वितरण। 16–30 अक्टूबर महिला एवं युवा सम्मेलन,स्थानीय समूहों को जोड़कर सशक्तिकरण व योजनाओं का प्रसार होना है।
एक से 15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योगी एवं प्रोफेशनल सम्मेलन ,छोटे व्यवसाय और उद्योगों को प्रोत्साहन। एक से 30 नवंबर स्वदेशी रील्स प्रतियोगिता व स्वदेशी भाषण प्रतियोगिता युवाओं को रचनात्मक सहभागिता हेतु प्रेरित करना है।
15 अक्टूबर 15 नवंबर विधानसभा सम्मेलन GST बचत महोत्सव व आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन के साथ स्वदेशी नारों का व्यापक प्रसार। किया जाएगा।
एक से –15 दिसंबर मंडल स्तर पर महिला एवं युवा सम्मेलन स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कारीगर सम्मेलन। 1–25 दिसंबर घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से स्टिकर लगाना और अभियान संदेश का गृह-स्तर तक प्रचार प्रसार किया जायेगा।
इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक सुदर्शन सिंह,जिला सह संयोजक हरिराम पाल व रणविजय सिंह उपस्थित रहे।
बाक्स
स्वदेशी मेले की तैयारी शुरू
जलालपुर।
भाजपा जिला मछलीशहर इकाई के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने प्रेस को बताया कि व्यापारियों, उद्यमियों, कारीगरों, छात्रों, महिलाओं व युवाओं से स्वदेशी उत्पादों के समर्थन, मेलों में सहभागिता, प्रतियोगिताओं में भागीदारी और घर-घर संपर्क अभियान में सहयोग का आह्वान किया है। ताकि लोकल से ग्लोबल की यात्रा में हर नागरिक की भागीदारी दर्ज हो।