Jaunpur news दुष्कर्म मामले में दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास

जौनपुर में दुष्कर्म मामले में दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास, जौनपुर पुलिस के “ऑपरेशन कनविक्शन” का मिला बड़ा परिणाम
जौनपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” और मिशन शक्ति–5 अभियान के तहत जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभावी विवेचना और अभियोजन द्वारा मजबूत पैरवी के परिणामस्वरूप जफराबाद थाना क्षेत्र से जुड़े दुष्कर्म के एक मामले में न्यायालय ने आरोपी को कठोर सजा सुनाई है।
जानकारी के अनुसार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट रेप द्वितीय, जौनपुर की अदालत ने मु0अ0सं0–100/2019 धारा 363, 366, 376 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना जफराबाद से संबंधित मामले में आरोपी बखेडू निषाद पुत्र मेवालाल निषाद निवासी जमैथा, शिवपुर थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर को दोषी करार दिया है।
न्यायालय ने अभियुक्त को 20 वर्ष के कठोर कारावास तथा ₹25,000 के अर्थदंड से दंडित किया है।
जौनपुर पुलिस ने इसे ऑपरेशन कनविक्शन के तहत न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं से जुड़े गंभीर अपराधों में त्वरित विवेचना और प्रभावी पैरवी कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है।