Jaunpur news जौनपुर में सम्पन्न हुई ‘अस्मिता खेलो इंडिया’ योगासन प्रतियोगिता, खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने विजेताओं को किया सम्मानित

जौनपुर में सम्पन्न हुई ‘अस्मिता खेलो इंडिया’ योगासन प्रतियोगिता, खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने विजेताओं को किया सम्मानित
जौनपुर। “खेल से ही पहचान है” के संदेश के साथ नगर के टीडी इंटर कॉलेज के सभागार में अस्मिता खेलो इंडिया की एक दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जौनपुर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले किया गया, जिसमें जिले के दर्जनभर से अधिक विद्यालयों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथियों में सदर विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जफराबाद के पूर्व विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. अजय सिंह, उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव, और प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू भगवा वाहिनी डा. अंजना सिंह शामिल रहे।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को दो श्रेणियों में बांटा गया — 18 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक। दोनों श्रेणियों में पारंपरिक (ट्रेडिशनल) योगासन एवं कलात्मक एकल (आर्टिस्टिक सिंगल) योगासन की प्रतिस्पर्धा हुई। पांच-पांच प्रतिभागियों के समूहों में बच्चों ने अपने योग कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
विजेता प्रतिभागी —
पारंपरिक योगासन की अंडर–18 श्रेणी में शिखा पाण्डेय ने प्रथम स्थान, तेजवी जायसवाल ने द्वितीय, दीप्ति यादव ने तृतीय, आख्या लाल ने चतुर्थ और साक्षी जायसवाल ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
वहीं 18 प्लस श्रेणी में वंशिका गुप्ता प्रथम, प्रियांशी प्रजापति द्वितीय, प्रीति तृतीय, साक्षी सिंह चतुर्थ, और रागिन कुमारी एवं वंदना कुमारी संयुक्त रूप से पंचम स्थान पर रहीं।
कलात्मक एकल योगासन में यशिका मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्रेय यादव, आस्था सिंह, भूमि सोनी और श्रेय सिंह क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर रहीं।
मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सुरभि यादव, मनुश्री गुप्ता, आशीष पाण्डेय, सूर्यांश प्रकाश सिंह, प्रणिता सेठ, दीपशिखा, शिवम सिंह, प्रियंका सिंह, डॉ. प्रमोद यादव, राहुल प्रजापति, स्वतंत्र मौर्य, उदय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन योग गुरु अचल हरीमूर्ति ने किया, जबकि अंत में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जौनपुर के सचिव अंकित सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. सत्य प्रकाश सिंह ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
