Jaunpur news गोपीपुर में 177 साल पुरानी बुढ़वा बाबा रामलीला का शुभारंभ, शिव धनुष टूटते ही गूंजे “जय श्रीराम” के नारे

गोपीपुर में 177 साल पुरानी बुढ़वा बाबा रामलीला का शुभारंभ, शिव धनुष टूटते ही गूंजे “जय श्रीराम” के नारे
जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के गोपीपुर गांव में सोमवार की रात ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। 177 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा की शुरुआत सीता स्वयंवर एवं परशुराम–लक्ष्मण संवाद के मनमोहक मंचन से की गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान “जय श्रीराम” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान आरती अखिलेंद्र सिंह एवं पूर्व प्रधान आरती मनोज सिंह ने फीता काटकर तथा भगवान श्रीराम और माता सीता की आरती उतारकर किया। मंच पर प्रस्तुत सीता स्वयंवर प्रसंग ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। जब राजागण शिव धनुष न उठा सके तो राजा जनक चिंतित हो उठे। उसी समय विश्वामित्र के संकेत पर राम धनुष उठाने बढ़े और जैसे ही प्रत्यंचा चढ़ाई, धनुष टूट गया। धनुष टूटते ही पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा और सीता ने राम को वरमाला पहनाकर वरण किया।
इसके बाद लक्ष्मण और परशुराम संवाद का सजीव मंचन देख दर्शक रोमांचित हो उठे।
राम की भूमिका शांतनु सिंह अमन, लक्ष्मण की अनुभव सिंह, परशुराम की बिरजू सिंह, सीता की नवरत्न सिंह, जनक की मनोज सिंह और विश्वामित्र की भूमिका पप्पू महाजन सिंह ने निभाई। सभी कलाकारों के अभिनय की खूब सराहना हुई।
इस अवसर पर समिति के प्रबंधक संतोष सिंह ‘दादा’, निर्देशक मनोज सिंह ‘पप्पू’, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, महामंत्री शिव शंकर सिंह ‘बचनू’, संगठन मंत्री अनुज सिंह, संचालक अमित सिंह ‘जुगनू’ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी वंदेश सिंह व प्रभाकर सिंह ने बताया कि रामलीला का मंचन प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों के साथ किया जाएगा। अंत में ग्राम प्रधान आरती अखिलेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।