सीएपीएफ में सहायक कमांडेंट पद पर श्याम प्रवेश तिवारी का हुआ चयन
जौनपुर
शेखपुर अशरफपुर निवासी होनहार डॉक्टर श्याम प्रवेश तिवारी ने जनपद का नाम रोशन किया है,हो भी क्यों न गांव के माटी के लाल ने मेडिकल ऑफ़िसर सेलेक्शन बोर्ड सेंट्रल आर्म्ड में सहायक कमांडेंट पद पर चयन होने से गांव में हर्ष का माहौल है।
मूल रूप से उक्त गांव निवासी डॉ श्याम प्रवेश तिवारी शुरू से ही मेधावी रहे। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट सीएच बीएस बीएचयू से कम्प्लीट किया। सीएपीएफ 2021 इंटरव्यू पीएसटी और मेडिकल फिटनेस में पहले प्रयास में सफल हुए है। उन्होंने एमबीबीएस केजीएमयू, लखनऊ से किया।
वर्तमान में एंटीपीसी शक्ति नगर सोनभद्र में मेडिकल ऑफिसर के पोस्ट पर कार्यरत है। श्याम ने सफ़लता का श्रेय माँ निशा, वड़े पिता कृष्ण चन्द्र तिवारी को देते है। बताया कि सफ़लता का कोई शार्ट कट नही होता है,मेहनत और लगन ही मुकाम पर पहुचाती है। गांव पहुँचने पर पूर्व प्रधान दिलीप सिंह, संतोष सिंह, श्यामबाबू माली, राजेश पाल, शहनवाज अंसारी, संतोष विश्वकर्मा, सन्नी तिवारी समेत अन्य लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है।