क्राइम इंस्पेक्टर ने पुराना विवाद सुलझाया

Share

जौनपुर

केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के अपराध शाखा के इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने कई वर्ष पुराने जमीन के एक विवाद का सोमवार को निस्तारण कर दिया। दोनों पक्षों ने दिग्विजय सिंह के निर्णय की सराहना की।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सरौनी पश्चिम पट्टी गांव निवासी बाबूलाल और राजकुमारी देवी के बीच आबादी की जमीन को लेकर पुराना विवाद था। जिसमें दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हुई थी।
क्राइम मामले के इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दोनों पक्षों से आमने सामने बात की और समझौता का सुझाव दिया। इस मौके पर उन्होंने दोनों को कानूनी झंझट और इसको लेकर परिजनों के भविष्य के तनाव और परेशानियों के बारे में समझाया।
जिस पर दोनों पक्षों ने इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह की मध्यस्थता में सुलह समझौता को राजी हो गए। सुलह के मौके पर गांव के रामचंदर, भीम समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

About Author