Jaunpur news भाजपा सदर विधानसभा द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन में हुई जीएसटी सुधार पर चर्चा

जौनपुर में भाजपा सदर विधानसभा द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन में हुई जीएसटी सुधार पर चर्चा, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी बोलीं — “दशहरा-दीपावली पर जनता को मिला तोहफा”
जौनपुर।
GST “बचत उत्सव” के तहत जौनपुर भाजपा सदर विधानसभा की ओर से विष्णु मोटल सुक्खीपुर में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में व्यापार जगत से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इस दौरान जीएसटी सुधारों के लाभ, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा, और व्यापारियों की भूमिका पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रतिष्ठित व्यापारी मनोज अग्रहरि ने की। सम्मेलन का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी ने कहा कि “जीएसटी दरों में कमी से आम जनमानस को दशहरा और दीपावली का उपहार मिला है। मोदी सरकार ने आवश्यक वस्तुओं को सस्ता करके मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है।”
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि “मोदी सरकार से पहले देश में 16 प्रकार के टैक्स लागू थे, लेकिन अब वन नेशन, वन टैक्स व्यवस्था ने कारोबार को सरल बनाया है।”
व्यापारी नन्हे लाल वर्मा और अमित गुप्ता ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिली है, वहीं ऑटो व गाड़ियों के दाम में भी कमी आई है।
व्यापारी नेता सोमेश्वर केसरवानी ने कहा कि “कैंसर की दवाएं सस्ती हुई हैं,” जबकि लोकेश साहू, राधारमन जायसवाल और विक्रम गुप्ता ने बताया कि अब लाइफ और मेडिकल बीमा पर जीएसटी नहीं लगेगी, जिससे जनता को सीधा फायदा मिलेगा।
अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने कहा कि “ऐसी कार्यशालाएं नियमित रूप से होनी चाहिए, ताकि छोटे व्यापारियों को जीएसटी संबंधी जानकारी मिल सके और वे अधिकारियों से सीधे संवाद स्थापित कर सकें।”
कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता ‘आशु’ ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, नगर अध्यक्ष सारिका सोनी, पीयूष, अमित श्रीवास्तव, मोनू सेठ, हरिश्चंद्र, मनीष श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार जायसवाल, अजय सिंह, ब्रह्मेश शुक्ला, संतोष सिंह, गीता देवी, रामसूरत मौर्य सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, पदाधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।