Jaunpur news जीएसटी के सुधारों से व्यापारिक क्षेत्र को मिली नई दिशा:संतोष पटेल

जीएसटी के सुधारों से व्यापारिक क्षेत्र को मिली नई दिशा:संतोष पटेल
गौराबादशाहपुर में हुआ कार्यक्रम
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित एक मैरिज हाल में रविवार को जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कस्बा के व्यापारियों ने जीएसटी में दी गई भारी छूट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर जिला प्रभारी सन्तोष सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों से व्यापारिक क्षेत्र को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। इन सुधारों से लोगों को राहत मिली है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक जन हितैषी कर प्रणाली विकसित की गई। जिससे व्यापारियों को राहत और उपभोक्ताओं को सस्ती वस्तुएं उपलब्ध हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश कुमार साहू और संचालन उमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, मंडल अध्यक्ष सन्तोष कुमार मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, लल्लन प्रताप सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, मो. शाहिद, मनोज सिंह, पन्नालाल यादव, गुल्लू यादव, अजीत, कुमकुम मिश्रा, चंद्रशेखर, रामआसरे सोनकर आदि उपस्थित रहे।