Jaunpur news जफराबाद में देशी शराब की दुकान के पास खड़ी बाइक धू-धू कर जली, लोगों में मची अफरा-तफरी

जफराबाद में देशी शराब की दुकान के पास खड़ी बाइक धू-धू कर जली, लोगों में मची अफरा-तफरी
जफराबाद (जौनपुर)।
स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ले में सोमवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब देशी शराब की दुकान के पास खड़ी एक बाइक अचानक धू-धू कर जलने लगी। घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पानी और भीगे बोरों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि, बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
बताया जा रहा है कि जफराबाद जीआरपी चौकी में तैनात बृजेश कुमार उसी बाइक से बाजार आए हुए थे। उन्होंने अपनी बाइक शराब ठेके के पास खड़ी की थी और किसी से बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक बाइक में आग लग गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और जिज्ञासा दोनों का माहौल बना हुआ है।