October 14, 2025

Jaunpur news बीज व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप किया विरोध

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

बीज व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप किया विरोध

व्यापारियों पर बढ़ेगा अनावश्यक बोझ – शत्रुघन मौर्य

जौनपुर।

बीज व्यापारी सेवा समिति जौनपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित हो कर सारथी एवं आई पी एम एस पोर्टल को लागू करने के विरोध में ए डी एम को सौंपकर पोर्टल से जुड़ी समस्या से अवगत कराया। संरक्षक शत्रुघन मौर्य ने बताया कि इससे व्यापारियों पर आर्थिक रूप से अनावश्यक बोझ पड़ेगा। उनको संसाधन खरीदने और उपयोग करने के लिये व्यक्ति रखने पर कई दुकानदार तो सिर्फ वेतन देने में ही निपट जायेंगे। ऐसे में उनकी दुकानें बंद हो जायेगी।
ज्ञापन देने वालों में अनिल मौर्य अध्यक्ष, शत्रुघन मौर्य संरक्षक, राममूरत मिश्रा संरक्षक, दिनेश कुमार मौर्य महामंत्री, कृपाल मौर्य कोषाध्यक्ष, संतराज यादव संरक्षक, अजय कुमार, मनीष मौर्य केराकत, सुजीत कुमार, छेदीलाल मौर्य, राहुल, राम आसरे मौर्य, विनोद कुमार, अमरभुवन मौर्य, राजन मौर्य, मदन कुमार, मोनू, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, महेंद्र मौर्य, रमेश मौर्य आदि सदस्य शामिल रहे।

About Author