Jaunpur news मनबढ़ रोडवेज और ट्रक चालकों ने तोड़ा रेलवे क्रॉसिंग का बूम, 10 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
मनबढ़ रोडवेज और ट्रक चालकों ने तोड़ा रेलवे क्रॉसिंग का बूम, 10 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
जगदीशपुर क्रॉसिंग पर हादसे से टला बड़ा अनहोनी, यात्रियों में मचा हड़कंप
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को रोडवेज बस और ट्रक चालकों की लापरवाही से बड़ा हादसा टल गया। चालकों की मनमानी के कारण रेलवे क्रॉसिंग का बूम टूट गया और एक मालगाड़ी को करीब 10 मिनट तक रुकना पड़ा। स्थिति ऐसी बनी कि बस के यात्री घबराकर वाहन से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर से वाराणसी जा रही रोडवेज बस जब क्रॉसिंग पर पहुंची, उसी समय लखनऊ की ओर से एक मालगाड़ी आ रही थी। गेटमैन अवनीश यादव क्रॉसिंग का बूम बंद कर रहे थे, तभी रोडवेज चालक ने जल्दबाजी में बस को गिरते बूम के बीच घुसा दिया।
इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहा एक ट्रक भी तेज रफ्तार में पहुंचा और दूसरे बूम से टकरा गया, जिससे बूम संचालित करने वाला तार टूटकर गिर गया। इससे रेलवे का बूम क्षतिग्रस्त हो गया और बस दोनों ओर के गेटों के बीच फंस गई।
मालगाड़ी के चालक ने तत्काल समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को समय रहते रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बस को क्रॉसिंग से हटाने के बाद ही मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रोडवेज चालकों की मनमानी और नियमों की अनदेखी के कारण इस क्रॉसिंग पर अक्सर जाम और खतरे की स्थिति बन जाती है। चालक डिवाइडर तोड़कर रॉंग साइड में बसें खड़ी कर देते हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
गेटमैन अवनीश यादव ने बताया कि जब मालगाड़ी पास करवाने के लिए बूम बंद किया जा रहा था, तभी रोडवेज चालक ने जबरन बस को अंदर घुसा दिया और ट्रक चालक ने बूम में टक्कर मार दी, जिससे तार टूटकर गिर गया।
