Jaunpur news भूमिपूजन के साथ जगदीशपुर क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य हुआ शुरू
भूमिपूजन के साथ जगदीशपुर क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य हुआ शुरू
मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने किया शिलान्यास, दो वर्ष में पूरा होगा बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर वर्षों से लंबित बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को भूमिपूजन के साथ हो गया। प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने विधिवत पूजन-अर्चन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
मंत्री यादव ने कहा कि यह फ्लाईओवर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या का स्थायी समाधान साबित होगा। उन्होंने बताया कि परियोजना को दो वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यदायी संस्था ने आश्वासन दिया है कि पुल निर्धारित समय से पहले ही तैयार कर लिया जाएगा।
फ्लाईओवर परियोजना की स्वीकृत लागत ₹10,889.13 लाख तथा प्राप्त आवंटन ₹7,895.20 लाख है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस पुल के निर्माण से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को न केवल यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि प्रदूषण में कमी और क्षेत्र के आर्थिक-सामाजिक विकास को भी नया आयाम मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, पीयूष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मंत्री जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रतिनिधि अजय सिंह, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण व बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
