January 27, 2026

Jaunpur news पारिवारिक कलह से परेशान किशोरी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

Share


पारिवारिक कलह से परेशान किशोरी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

खेतासराय के टेकरी गांव में हुई दर्दनाक घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के टेकरी गांव में शनिवार की रात एक किशोरी ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है।

गांव निवासी मखनचू की 22 वर्षीय पुत्री खुशबू ने घर में विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए और देर रात करीब 11 बजे उसे जौनपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान करीब एक घंटे बाद खुशबू की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।


About Author