January 27, 2026

Jaunpur news एक ही जमीन को तीन बार बेचने का आरोप, महिला समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share


एक ही जमीन को तीन बार बेचने का आरोप, महिला समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी और धमकी के मामले में की कार्रवाई

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन से जुड़ी एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ही जमीन को अलग-अलग लोगों से पैसा लेकर तीन बार बेचने के आरोप में महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मोहल्ला कटघर निवासी मिर्जा जावेद सुल्तान पुत्र स्व. सुल्तान राजा की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रौजा अर्जन निवासी अब्दुल बातिन और उनकी बहन अफसाना ने शिकायतकर्ता से ₹1,00,000 लेकर जमीन का मुवाहिद (समझौता) किया था। बाद में उन्होंने ₹90,000 और लिया, इस तरह कुल ₹1,90,000 की रकम प्राप्त की।

शिकायतकर्ता के अनुसार, दोनों ने कई बार बैनामा करने का आश्वासन दिया, लेकिन बार-बार टालते रहे। जब उन्हें लिखित नोटिस दिया गया, तब भी उन्होंने बैनामा नहीं किया और 21 जनवरी 2021 को साफ तौर पर मना कर दिया।

बाद में मिर्जा सुल्तान को पता चला कि आरोपियों ने 2024 में उसी जमीन का दूसरा मुवाहिद दो लाख रुपये में और फिर 2025 में तीसरा मुवाहिद सात लाख रुपये में पाँच लोगों के साथ किया है।

कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चौकी प्रभारी पुरानी बाजार को सौंपी गई है।


About Author