Jaunpur news राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस पर संत निरंकारी मिशन को मिला विशेष सम्मान

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस पर संत निरंकारी मिशन को मिला विशेष सम्मान
जौनपुर,
संत निरंकारी मिशन को मानवता की निस्वार्थ सेवा और निरंतर रक्तदान शिविरों के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। एम्स, नई दिल्ली स्थित ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल द्वारा संत निरंकारी मंडल के महासचिव श्री सुखदेव जी को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर मिशन के मेडिकल सर्विस कोऑर्डिनेटर डॉ. नरेश अरोड़ा भी मौजूद रहे।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन वर्षों से देश-विदेश में रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। अब तक मिशन द्वारा लगभग 14 लाख 50 हजार यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। इस कार्य की प्रेरणा संत निरंकारी मिशन के दिवंगत प्रमुख बाबा हरदेव सिंह जी के संदेश “रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए” से मिली थी।
सम्मान ग्रहण करते हुए श्री सुखदेव जी ने कहा कि “संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में समाज कल्याण के कार्यों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। रक्तदान एक पवित्र सेवा है, जो जीवन बचाने के साथ मानवता को भी सशक्त करता है।”
संत निरंकारी मिशन रक्तदान के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं में राहत और पुनर्वास कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाता है। मिशन का मूल मंत्र सेवा और समर्पण समाज के हर वर्ग तक मानवता का संदेश पहुँचाता है।