Jaunpur news शिवधनुष टूटते ही गूंजे जयकारे, परशुराम-लक्ष्मण संवाद ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

शिवधनुष टूटते ही गूंजे जयकारे, परशुराम-लक्ष्मण संवाद ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
जौनपुर।
सिरकोनी ब्लॉक के माधोपट्टी गांव में आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में गुरुवार की रात सीता स्वयंवर का भव्य मंचन हुआ। मंचन का शुभारंभ समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की आरती उतारकर किया।
रामलीला के दौरान जब राजा जनक द्वारा बुलाए गए राजागण शिवधनुष को हिला तक न सके तो उनके मन में चिंता व्याप्त हो गई। तभी विश्वामित्र के संकेत पर श्रीराम आगे बढ़े और प्रत्यंचा चढ़ाते ही शिवधनुष टूट गया। इसके साथ ही जनक का प्रण पूरा हुआ और सीता ने श्रीराम के गले में वरमाला डाल दी। इस पल पूरे पंडाल में जयकारों की गूंज सुनाई दी।
इसके बाद परशुराम और लक्ष्मण का संवाद हुआ, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। राम का अभिनय सनकी सिंह, लक्ष्मण का राणा प्रताप सिंह, सीता का अनुराग सिंह, जनक का सागर सिंह और परशुराम का राहुल सिंह ने किया।
रामलीला का संचालन भाजपा नेता राहुल सिंह सोलंकी ने किया। इस मौके पर प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह नत्थू मास्टर, कोषाध्यक्ष सागर सिंह, महामंत्री बनवीर सिंह, प्रचार मंत्री के.डी. सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।