October 14, 2025

Jaunpur news मेले में मारपीट करने वाला गिरफ्तार

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

मेले में मारपीट करने वाला गिरफ्तार

सोंधी के विजयदशमी मेले में किया था विवाद

खेतासराय, जौनपुर।
विजयदशमी पर्व के मौके पर सोंधी ब्लाक मुख्यालय पर लगे मेले में मारपीट कर उपद्रव फैलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे पुलिस हिरासत में थाने लाया गया। यहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
पुरानी रंजिश को लेकर मेले में विवाद करने से भगदड़ की स्थिति हो गई थी। यह तो खेतासराय पुलिस सक्रियता रही कि सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंच गई।
खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि नगर पंचायत खेतासराय के सोंधी मोहल्ला निवासी राधेश्याम बिन्द के पुत्र राजपति और उसके पट्टीदार रिंकू बिन्द के बीच जमीनी विवाद को लेकर पिछले काफी लंबे समय से अदावत चल रही है। मामूली बातों को लेकर इन लोगों में आए दिन विवाद होता रहता है।
गुरुवार को सोंधी ब्लाक मुख्यालय पर ऐतिहासिक विजयदशमी मेले का आयोजन अपनी परंपरा के अनुसार चल रहा था। सभी दुकानें सजी थी, भीड़ भाड़ अधिक हो गया था। इस दौरान मेले में राजपति बिन्द से उसके विपक्षी रिंकू बिन्द का आमना सामना हो गया दोनों गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
मेले में भगदड़ की स्थिति मच गई। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत करा दिया।
लेकिन राजपति बिन्द जब घर गया तो वह अपने परिवार के कुछ लोगों को साथ लेकर रिंकू बिन्द के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया । इस दौरान रिंकू को काफी चोट आई। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना यूपी डायल 112 व खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय को दी। मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी श्री राय ने खेतासराय कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक अऩिल कुमार पाठक , हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, अम्बिका यादव अन्य पुलिस कर्मी मौके पर भेजा। पुलिस ने
मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 201/25 धारा 115(2)/352/351(3) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया । आरोपी की पहचान सोंधी निवासी राजपति बिन्द
पुत्र राधेश्याम बिन्द के रूप में हुई है।

About Author