Jaunpur news बदलापुर पुलिस व एएनटीएफ बाराबंकी की बड़ी कार्रवाई, 1 किलो 30 ग्राम एमडीएमए संग 4 तस्कर गिरफ्तार

बदलापुर पुलिस व एएनटीएफ बाराबंकी की बड़ी कार्रवाई, 1 किलो 30 ग्राम एमडीएमए संग 4 तस्कर गिरफ्तार
जौनपुर।
बदलापुर थाना पुलिस और एएनटीएफ बाराबंकी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 1 किलो 30 ग्राम अवैध एमडीएमए (मादक पदार्थ), 5 एंड्रॉइड मोबाइल और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुईं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बदलापुर गोल्डी गुप्ता के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बदलापुर शेष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई—
- अमन सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी खिजिरपुर थाना करण्ड़ा, जनपद गाजीपुर
- कौस्तुभ मणि दुबे पुत्र रामदरश दुबे निवासी बसन्त पट्टी थाना करण्ड़ा, जनपद गाजीपुर
- रितेश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी चांदपुर थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर
- अभिषेक सिंह उर्फ प्रीतम सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी बसन्त पट्टी थाना करण्ड़ा, जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना बदलापुर में NDPS एक्ट की धाराओं 8/22/29/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है।
पकड़ने वाली टीम में बदलापुर थाना प्रभारी शेष कुमार शुक्ला व उनकी पुलिस टीम के साथ एएनटीएफ बाराबंकी के उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।