October 14, 2025

Jaunpur news पूरे दिन बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा, धान की फसल को मिली संजीवनी

Share


पूरे दिन बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा, धान की फसल को मिली संजीवनी

मछलीशहर।
तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह से ही बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज हुई बारिश से शाम तक मौसम ठंडा हो गया। इससे लोगों को पिछले एक सप्ताह से पड़ रही उमस और गर्मी से राहत मिली।

धान की फसल में निकल रही बालियों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है। वहीं, आलू और सरसों की बुआई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है। जिन किसानों ने खेत की पहली जुताई कर दी थी, उनके खेतों के खर-पतवार सूख गए हैं। अब खेत पकने पर किसान बुआई का सिलसिला तेज कर देंगे।

दशहरा का मेला कई बाजारों और गांवों में दूसरे दिन भी लगा, लेकिन बूंदाबांदी के कारण भीड़ अपेक्षाकृत कम रही। जंघई बाजार, जहां विशेष रूप से महिलाएं बड़ी संख्या में मेला देखने आती हैं, वहां भी उपस्थिति सामान्य से कम रही। चौकी खुर्द ग्राम पंचायत के मेले में दुकानदारों को तिरपाल और पालिथीन लगाकर दुकानदारी करनी पड़ी।

इधर, मछलीशहर कस्बे में शुक्रवार को होने वाले भरत मिलाप कार्यक्रम की भव्य तैयारियां पूरी हैं, हालांकि लगातार हो रही बारिश से आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रभावित हो सकती है।


About Author