October 14, 2025

Jaunpur news गौराबादशाहपुर बाजार में विक्षिप्त महिला नग्न घूमती दिखी

Share

गौराबादशाहपुर बाजार में विक्षिप्त महिला नग्न घूमती दिखी

समाजसेवी ने कपड़े पहनाकर थाना पहुंचाया

पुलिस का रवैया रहा उदासीन

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

गौराबादशाहपुर बाजार में गुरुवार दोपहर एक विक्षिप्त महिला नग्न अवस्था में घूमती देखी गई। बाजार में खरीदारी करने आए कस्बा के साधुनगर निवासी समाजसेवी दिलीप सिंह उर्फ पिंटू की नजर उस महिला पर पड़ी। उन्होंने तत्काल कपड़े की व्यवस्था की और एक अन्य महिला की मदद से उसे कपड़े पहनवाया। इसके बाद दिलीप सिंह ने 112 पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विक्षिप्त महिला को लेकर कस्बा स्थित पुलिस चौकी पहुंचने को कहा। पुलिस चौकी पहुंचने पर कस्बा चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश ने विक्षिप्त महिला को किसी भी प्रकार की सुरक्षा या सहायता देने में असमर्थता जताई। जिसपर दिलीप सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर बात की। पुलिस अधीक्षक ने विक्षिप्त महिला को थाना पर ले जाने की बात कही। दिलीप सिंह विक्षिप्त महिला को लेकर थाने पर गये। वहां भी पुलिस असमर्थता ही जताई। वह थाना पर छोड़ कर चले आये। दिलीप सिंह ने पुलिस की उदासीनता पर गहरा रोष जताया है।

About Author