October 15, 2025

Jaunpur news बाल-बाल बचे लोग, तेज रफ्तार ट्रेलर घुसा बल्लू बिरयानी सेंटर में, लाखों का नुकसान

Share


बाल-बाल बचे लोग, तेज रफ्तार ट्रेलर घुसा बल्लू बिरयानी सेंटर में, लाखों का नुकसान

शाहगंज (जौनपुर)। बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रेलर आयोध्या मार्ग से आते हुए नगर के मोहल्ला इराकियाना चौराहे पर अनियंत्रित होकर सीधे बल्लू चिकन बिरयानी सेंटर में जा घुसा। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

होटल संचालक बल्लू बिरयानी समेत वहां मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि ट्रेलर की टक्कर से दुकान में भारी नुकसान हुआ, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाते हुए ट्रेलर को कब्जे में ले लिया। इसी बीच ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के दौरान स्थानीय लोग दहशत में रहे और लंबे समय तक चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।


About Author