October 15, 2025

Jaunpur news मारपीट के आरोप में एक गिरफ्तार

Share

मारपीट के आरोप में एक गिरफ्तार

जैगहा में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कुर्सी चुराने के विवाद में हुई थी मारपीट

खेतासराय, जौनपुर । क्षेत्र के जैगहा गांव में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कुर्सी चुराने के विवाद में मारपीट के आरोपित एक युवक को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपित के खिलाफ लिखा पढ़ी करने के बाद व युवक का चालान न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के जैगहा गांव में पिछले दिनों कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस प्रोग्राम के दौरान कुर्सी चुराने की बात को लेकर दो पक्षों में वाद-विवाद हो गया। बाद में कुछ लोग इस मामले को अपनी पुरानी रंजिश से जोड़कर खासा विवाद कर लिए। मामले की शिकायत खेतासराय पुलिस से हुई । पुलिस ने उजैर खान पुत्र स्व नौसाद खान निवासी जैगहा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 170/126/135 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी।
बुधवार को थाना प्रभारी रामाश्रय राय को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल युवक अपने घर पर मौजूद है पुलिस ने उप निरीक्षक भोलानाथ सिंह, कांस्टेबल बिपिन पाण्डेय के साथ टीम भेज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उजैर खान पुत्र स्व नौसाद खान निवासी जैगहा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का चालान न्यायालय भेज दिया।

About Author