October 14, 2025

Jaunpur news 57 वर्षों से कायम है गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल

Share

जौनपुर में 57 वर्षों से कायम है गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल

जौनपुर। सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए रूहट्टा स्थित हनुमान मंदिर में पिछले 57 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की परंपरा निभाई जा रही है। विशेष बात यह है कि इस पंडाल की नींव हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर रखी थी, और आज भी उसी परंपरा को आपसी सहयोग और सद्भाव के साथ निभाया जा रहा है।

नवरात्र के दौरान पंडाल की संपूर्ण व्यवस्था दोनों समुदाय के लोग मिलकर संभालते हैं। इस वर्ष जिम्मेदारी धार्मिक शिव शक्ति संस्था की टीम ने उठाई है, जिसमें अध्यक्ष पवन जायसवाल, उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री नंदेश अग्रहरि, व्यवस्थापक आकाश मौर्य, विक्की श्रीवास्तव और बबलू विश्वकर्मा शामिल हैं।

पूजा-अर्चना और माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक भी लगातार पंडाल पर पहुंच रहे हैं।

सम्मान समारोह के अंतर्गत संस्था की ओर से राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव, महासचिव मनीष गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, समाजसेवी रजनीश गुप्ता, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. विवेक श्रीवास्तव, संरक्षक संजय अग्रहरि और अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि जौनपुर की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे को भी जीवंत बनाए रखने का संदेश देता है।


About Author